Need to always add new topics in education: Naik

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी होना चाहिए और शिक्षा में नये विषय जोड़े जाने चाहिए। नाईक ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय भारतीय विश्वविद्यालय शिक्षा पद्धति विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ विश्वविद्यालयों में शिक्षा के हालात सुधारने के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी होने चाहिए। शिक्षा में हमेशा नये विषयों को जोड़ना चाहिए।’ उन्होंने बाद में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘ ताजमहल दुनिया के दृष्टिकोण से भारत का भूषण है। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ताज हमारी महान धरोहर है।’’ वाराणसी के सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में कुलपति द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति के फैसले पर रोक लगाने की वजह बताते हुए नाईक ने कहा कि नियम विरूद्ध साक्षात्कार लिये जा रहे थे इसलिए रोक लगायी गयी है। अब उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग गयी है इसलिए आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।

LEAVE A REPLY