मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद
जयपुर/चुड़ेला। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि झुंझुनूं जिले में नवलगढ़, रामगढ़, फतेहपुर, अलसीसर सहित कई कस्बों में जो बहुमूल्य हैरिटेज है, उसे संभालने और शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन खूबसूरत कस्बों को विष्व मानचित्र पर लाने के लिए इनके बारे में आॅनलाइन जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि यहां की हवेलियां और उनके अंदर मौजूद पेंटिग्स एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं को संजोया जा सके। राजे मंगलवार को चुड़ेला (झुंझुनूं) के जे.जे.टी. विष्वविद्यालय परिसर के सभागार में ’मुख्यमंत्री जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लगातार लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें मौके पर ही दूर करने का अवसर मिला है। जिन समस्याओं का निस्तारण तुरंत नहीं किया जा सकता उनके लिए विभागीय और राज्य स्तर पर कार्य योजनाएं बनाई जा रही हंै।
राजे ने कहा कि चार साल के लगातार प्रयासों के बाद हमने 172 करोड़ रूपए खर्च कर कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के माध्यम से तारानगर से मलसीसर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया है। अब मलसीसर क्षेत्र के दूसरे गांवों तक भी पेयजल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान श्रीमती राजे ने निर्देष दिए कि इस क्षेत्र में पेयजल की वर्तमान समस्या दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान खोजें और क्षेत्र के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित करें। पीएचसी, सीएचसी के औचक निरीक्षण करें. मुख्यमंत्री ने महनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरों के 5 पदों में से 2 खाली रहने एवं ड्यूटी पर डाॅक्टरों के नहीं आने की षिकायत पर सीएमएचओ, झुंझुनूं को निर्देष दिए कि वे पीएचसी, सीएचसी में औचक निरीक्षण करें। उन्होंने प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कहा कि वे भी इस तरह स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।
राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम में जाट, एससी, एसटी, मुस्लिम, लुहार, राजपूत, रावणा राजपूत, चारण, कुमावत, जांगिड़, ब्राहा्रण, महाजन, सैन, सैनी, स्वामी, भार्गव, गुर्जर, सोनी, यादव सहित विभिन्न समाज के लोगों से संवाद किया। इस अवसर पर खान राज्यमंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, सांसद श्रीमती संतोष अहलावत, विधायक अभिषेक मटोरिया, नरेन्द्र कुमार, संभागीय आयुक्त राजेष्वर सिंह, जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्षी, झंुझुनूं जिला कलेक्टर दिनेष कुमार यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।