जयपुर। एनआरएचएम में घूस एवं भ्रष्टाचार के मामले में निलम्बित नीरज पवन एवं राज्य सरकार से निलम्बित आरएएस अनिल अग्रवाल की अभियोजन स्वीकृति अभी तक नहीं मिलने से एसीबी कोर्ट में सुनवाई 6 अप्रैल तक टल गई। उपरोक्त मामले में सभी आरोपी जमानत पर हैं। नीरज पवन ने अपना वकील भी बदल लिया। अदालत में चार्ज पर बहस होनी थी। लेकिन दीपा गुप्ता, अजीत सोनी व जोजी वर्गीस के वकीलों की दलील थी कि एसीबी की जांच अभी विचाराधीन है। एसपीपी बीण्एसण् चौहान ने कोर्ट को बताया कि अभियोजन स्वीकृति विचाराधीन है, प्राप्त होते ही कोर्ट में पेश कर दी जाएगी।