Neerav Modi, two complaints received by CBI against company

नयी दिल्ली। सीबीआई को करीब 10,000 करोड़ रूपये के संदिग्ध लेनदेन के बारे में डिजाइनर नीरव मोदी तथा एक ज्वेलरी कंपनी के खिलाफ पीएनबी से दो शिकायतें मिलीं।आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को संदिग्ध लेनदेन के बारे में कल देर रात को शिकायतें मिलीं। इस संदिग्ध लेनदेन का पता सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने लगाया था।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध लेनदेन बैंकों की शाखाओं से किए जाने की शिकायतें मिलीं और यह लेनदेन 10,000 करोड़ रूपये से अधिक का था।सूत्रों ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा।एजेंसी ने और कोई जानकारी यह कहते हुए नहीं दी कि इससे जांच में बाधा आ सकती है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से मिली एक शिकायत को लेकर सीबीआई पहले ही मोदी के खिलाफ जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY