नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नीट टेस्ट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस)के नतीजों से रोक हटा दी है। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद कभी भी नीट रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। हालांकि ये परिणाम कब जारी होंगे, यह अभी तय नहीं है। कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए इसे जारी करने को कहा। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने कुछ दिनों पहले नीट नतीजों पर रोक लगा दी थी। इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिस पर कोर्ट ने मदुरै बैंच के आदेश को पलटते हुए रिजल्ट जारी करने को कहा है। नीट क मार्फत मेडिकल व डेंटक कॉलेज में प्रवेश मिलता है।