raajasthaaniyon

जयपुर । अप्रवासी राजस्थानियों की समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली में दिवाली मिलन मेला नेताजी सुभाष प्लेस पीतमपुरा में 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित होगा । राजस्थान रत्नाकर के चैयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संस्था पिछले 44 वर्षों से दिल्ली में दिवाली मिलन मेला का आयोजन करती आ रही है। यह मेला स्वच्छता की मिसाल होगा। पूरे परिसर को वाल टू वाल कारपेट से कवर कर धूल व गर्दा रहित बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास टीवी टावर व दिल्ली हाट के सामने,गुरु गोविद सिह कॉलेज के साथ लगे परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय दिवाली मिलन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां भाग लेंगी। संस्था के प्रधान श्री रमेश कानोडिया ने बताया कि मेला स्थल पर 150 स्टाल्स, बांके बिहारी की भव्य झांकी, विशाल मंच पर राजस्थानी लोक नृत्यों सहित अन्य मिली-जुली आकर्षक व मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पुरानी दिल्ली के मशहूर व्यंजन एवं चाट के साथ ही साड़ी बाजार,फैशन शो, डब्लू डब्लू एफ के पहलवानों की कुश्ती आदि के साथ ही अन्य कई आकर्षक आयोजन होंगे।

LEAVE A REPLY