Netflix did not make new show after allegations against Louis C.K

लॉस एंजिलिस| कई महिलाओं द्वारा कॉमेडियन लुई सी.के पर लगाए गए अभद्र व्यवहार के आरोपों के बाद नेटफ्लिक्स ने उनके साथ नया स्टैंड अप स्पेशल शो नहीं करने का फैसला किया है। ‘‘डेडलाइन’’ की एक खबर के मुताबिक सी के ने नेटफ्लिक्स के साथ दो नए स्टैंड अप स्पेशल कार्यक्रम के लिए करार किया था। इनमें से एक अप्रैल में शुरू हुआ था|

नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ' लुई सी.के बारे में कई महिलाओं द्वारा लगाए गए अभद्र व्यवहार की द न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर परेशान करने वाली है। लुई का महिला कर्मियों के साथ गैरपेशेवर व्यवहार और गलत आचरण की वजह से हमने दूसरा स्टैंड अप स्पेशल नहीं करने का फैसला किया है।' द न्यूयॉर्क टाइम्स ने सीके पर आरोप लगाते हुए एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें कॉमेडियन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कई बार महिलाओं के समक्ष आपत्तिजनक हरकतें की थी। अमेरिका के सैटेलाइट टेलीविजन नेटवर्क एचबीओ ने पहले ही घोषणा की थी कि सी के अब चैरिटी कार्यक्रम ‘‘नाइट ऑफ टू मेनी स्टार्स’’ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे|

LEAVE A REPLY