नयी दिल्ली। निर्यातक अब माल एवं सेवा कर (जीएसटी) नेटवर्क पोर्टल पर नयी सुविधा के जरिये कर पुनर्भुगतान का दावा कर सकेंगे। पोर्टल पर इस सुविधा की शुरूआत आज रात से होगी। जीएसटी नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रकाश कुमार ने इसकी जानकारी दी। नयी सुविधा आरएफडी-1ए के जरिये निर्यातक किसी महीने निर्यात पर सामान की खरीद के समय किये गये जीएसटी भुगतान की वापसी का दावा कर सकेंगे। उन्होंने कहा, जीएसटी आरएफडी-1ए सुविधा निर्यात के बकाया कर वापसी के लिए आज रात से जीएसटीएन पोर्टल पर शुरू हो जाएगा। इस सुविधा के जरिये जुलाई-सितंबर अवधि के लिए बकाया दावा किया जा सकेगा जिसे उसी अवधि के लिए दायर जीएसटीआर-3बी से मिलाया जाएगा।