PM Said Ignore Opinion Polls Of UP Elections Result 2017

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी ने देश के विकास और न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए सभी राज्यों के सहयोग मांगा। कहा कि सभी के प्रयासों से न्यू इंडिया बना सकते हैं भारत को। यह बैठक देश के पन्द्रह साल के विजन के तौर पर बुलाई है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढिय़ा ने भारत की बदलती तस्वीर और कार्यक्रमों का प्रजेंटेशन दिया। कैसे दुनिया से कदमताल मिलाते हुए भारत तरक्की करेगा, उसकी रुपरेखा बताई गई। पहली बार राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस बैठक में पश्चिम बंगाल व दिल्ली के मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी राज्यों के सीएम आए। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के स्थान पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बैठक में आए। बैठक में पीएम मोदी ने केन्द्र सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी। देश के आर्थिक विकास के लिए जीएसटी बिल को सभी के लिए सहकारी आधारित व्यवस्था बताया। देश और देशवासी तरक्की करें, इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यों से मिल-जुलकर कार्य करने का आह्वान किया, ताकि भारत को सपनों का भारत बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY