– सरकारी नौकरी का झांसा दे बुलाया, दो लाख लूट हत्या हत्या कर दी
जयपुर। शहर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले में नया घटनाक्रम सामने आया है। हत्या के शिकार दिल्ली निवासी योगेश कुमार के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को सरकारी नौकरी का झांसा देकर जयपुर बुलाया और फिर दो लाख रुपये लूटकर हत्या कर दी। हत्या में करण के साथ उसकी पत्नी और अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, योगेश के पिता ने बताया कि हत्या मामले में आरोपी करण का योगेश के पास बीस दिसम्बर को फोन आया था। उसने दो लाख रुपये में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर योगेश को दिल्ली से जयपुर बुलाया। योगेश ने यह राशि अपने पिता और रिश्तेदारों से एकत्र की और जयपुर आ गया। करण, उसकी पत्नी और अन्य ने दो लाख रुपये लूटने के लिए योगेश को जयपुर में बुलाकर हत्या कर दी। योगेश पिता कृष्णपाल ने बताया कि उनका बेटा मजबूत कदकाठी का था। वो दो-तीन लोगों के वश में नहीं आ सकता। उसकी हत्या में करण, उसकी पत्नी के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने लूट व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 21 दिसम्बर को विश्वकर्मा में सुबह पांच बजे योगेश की लाश मिली थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। करण की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने गला रेतकर और चाकूओं से वार करके उसकी हत्या कर दी।