नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनी पारले प्रोडक्ट्स ने अपने प्लेटिना डिवीजन के तहत बिस्कुट्स की नई रेंज न्यूट्रीक्रंच लॉन्च की है। प्लेटिना डिवीजन के कैटेगरी हैड मयंक शाह ने बताया कि भारतीय उपभोक्ताओं के बीच गुणकारी और हैल्दी स्नैक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए न्यूट्रीक्रंच बिस्कुट की यह रेंज लॉन्च की गई है।
इस रेंज में न्यूट्रीक्रंच डाइजेस्टिव, न्यूट्रीक्रंच हनी एंड ओट्स, न्यूट्रीक्रंच डाइजेस्टिव मारी और न्यूट्रीक्रंच लाइट क्रेकर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि न्यूट्रीक्रंच डाइजेस्टिव भारत में बने एकमात्र ऐसे बिस्कुट हैं जो सुपरफूड ज्वार से समृद्ध हैं और इस तरह उच्च फाइबर सामग्री और हाई एंटीआॅक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण मधुमेह जैसे रोगों से निपटने में भी सहायक हैं।