नई दिल्ली: आईएसआईएस से प्रभावित बांग्लादेशी मूल के एक व्यक्ति के न्यूयॉर्क सिटी में एक मेट्रो स्टेशन के निकट विस्फोट करने के एक दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस से कहा है कि उसे अमेरिकियों की रक्षा के लिए ‘‘लचर’’ आव्रजन प्रणाली को दुरुस्त करना चाहिए।
पुलिस ने बताया कि 27 साल के संदिग्ध हमलावर अकायेद उल्ला के पास तार और एक पाइप बम था जो उसने अपने शरीर से लपेट रखा था। अमेरिका के सबसे बड़े बस टर्मिनल बंदरगाह प्राधिकरण के पास दो सबवे प्लेटफार्म के बीच बम निर्धारित समय से पहले फट गया। इस दौरान संदिग्ध समेत चार लोग घायल हो गए।
ट्रंप ने कहा, ‘‘यह पिछले दो महीने में न्यूयॉर्क में दूसरा आतंकवादी हमला है। न्यूयॉर्क सिटी में सामूहिक हत्या की कोशिश करने के लिए किए गए इस हमले ने एक बार फिर इस आवश्यकता को रेखांकित किया है कि कांग्रेस अमेरिकी लोगों की रक्षा करने के लिए विधायी सुधार लागू करे।’’ ऐसा बताया जा रहा है कि संदिग्ध एक पारिवारिक वीजा पर सात साल पहले बांग्लादेश से अमेरिका आया था।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सबसे पहले अमेरिका को अपनी लचर आव्रजन प्रणाली को दुरुस्त करना चाहिए जिसके कारण खतरनाक इरादों वाले लोग पर्याप्त जांच के बिना हमारे देश में प्रवेश कर जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्ध हमारे देश में विस्तारित पारिवारिक श्रृंखला आव्रजन के जरिए आया जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के अनुकूल नहीं है।’’ ट्रंप ने कहा कि आठ देशों के नागरिकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का उनका शासकीय आदेश आव्रजन प्रणाली की ‘‘सुरक्षा’’ की दिशा में आगे की ओर एक कदम है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल में इस आदेश को लागू करने की मंजूरी दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को श्रृंखला आव्रजन को समाप्त करना चाहिए।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘इस दोषपूर्ण प्रणाली ने अमेरिका की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को जो बड़ा नुकसान पहुंचाया है, वह बहुत पहले ही स्पष्ट हो चुका है। मैं हमारे देश और लोगों को प्राथमिकता देकर हमारी आव्रजन प्रणाली में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादी कृत्यों में शामिल अपराधियों को मृत्युदंड समेत कानून के अनुसार कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए।व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भी कहा कि यह हमला इस बात को रेखांकित करता है कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और जन सुरक्षा को मजबूत करने वाले आव्रजन सुधारों पर राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करे।