Seventh Pay Commission
7th-Pay-Commission-rajasthan government-

– राजस्थान सरकार ने एरियर देने की घोषणा, तीन किश्तों में मिलेगा लाखों का एरियर
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को दीवाली से पहले खुशखबरी दी है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतनमान और एरियर देने की पूरी तैयारी कर ली है। दीवाली से पहले अक्टूबर में कर्मचारियों को यह तोहफा मिल जाएगा। इससे प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। लाखों रुपए का एरियर एक जनवरी, 2017 से दिया जाएगा और वो भी नकद रुप में। हालांकि एरियर तीन किश्तों में दिया जाएगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लिए लाखों कर्मचारी लम्बे समय से मांग कर रहे थे।

पूर्व मुख्य सचिव डीसी सामंत की अध्यक्षता में कमेटी भी सरकार बनाई, ताकि वेतन विसंगतियों को दूर किया जा सके। कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार ने वेतनमान लागू करने और एरियर देने का फैसला कर लिया है। इस फैसले से कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। वेतनमान लागू होने से कर्मचारियों के वेतन में करीब सवा चौदह फीसदी का इजाफा होगा। वहीं कर्मचारियों का डीए 125 फीसदी बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY