जयपुर। महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा और नगर निगम उदयपुर की ओर से भव्य समारोह हुआ। समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घोषणा की कि अगले साल से प्रताप जयंती का समारोह पूरे देश में लाइव टेलीकास्ट करवाया जाएगा, ताकि मेवाड़ के इस महान सपूत के जीवन-दर्शन को पूरा राष्ट देख सके। देशभकित और स्वाभिमान से जीने की सीख देता है प्रताप का जीवन।
इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। राठौड़ ने कहा कि सीमाओं पर सेना दुश्मनों से लोहा ले रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर जहर फैलाया जा रहा है। इसे कौन रोकेगा। सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाएं फैलाकर माहौल खराब किया जा रहा है। ऐसे माहौल में हमें महाराणा प्रताप के संघर्षमयी जीवन, उनके बलिदान, त्याग, सामाजिक समरसता से सीख लेनी चाहिए।