दमिश्क। सीरिया की गोलन पहाड़ियों में सरकारी कब्जे वाले एक गांव मेंआत्मघाती कार बम हमले से नौ लोगों की मौत हो गयी। सीरिया के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। रपट के मुताबिक इसके बाद सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी साना ने कहा कि हादेर के बाहरी इलाके में कार बम से हमला किया गया। यह इलाका इजरायल के कब्जे वाले गोलन और सीरिया के कब्जे वाले गोलन को अलग करने वाली विभाजन रेखा के करीब स्थित है। समाचार एजेंसी ने बताया, ‘‘अल-नुसरा फ्रंट के एक आत्मघाती बम हमलावर ने हादेर के बाहरी इलाके में नागरिकों के घरों के बीच कार बम विस्फोट कर दिया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 23 लोग जख्मी हो गये।
अल-नुसरा फ्रंट एक जिहादी समूह का पुराना नाम है, जो सीरिया में पहले अल-कायदा से संबंद्ध था। अब इसे फतेह अल-शाम फ्रंट के नाम से जाना जाता है। समाचार एजेंसी साना ने कहा, ‘‘आतंकी हमले के बाद, आतंकी समूह ने हादेर में एक बड़ा हमला किया। इसके बाद हमलावरों और सेना एवं पापुलर डिफेंस यूनिट (सरकार समर्थक आतंकी) के बीच झड़प भी हुई। एजेंसी ने कहा कि इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि इसमें घायल हुये अनेक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और शहर पर किये जा रहे हमलों के कारण घायल लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। उल्लेखनीय है कि हादेर ड्रुज बहुसंख्यक गांव है और विद्रोही और जिहादी समूह पहले भी यहां हमले कर चुके हैं।