मुम्बई। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक निजी तेल मिल के ड्रेनेज टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सफाई के लिए उतरे नौ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई और कुछ बेहोश हो गए। दूसरे श्रमिकों की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और टैंक से मजदूरों को बाहर निकाला। हालांकि तब तक नौ मजदूर मर चुके थे। सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना से मिल मालिक गायब हो गए हैं, वहीं हताहत मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। पुलिस के मुताबिक काफी समय से बंद पड़े तेल मिल के ड्रेनेज टैंक की सफाई के लिए मजदूर टैंक में उतरे थे। एक के बाद एक मजदूर टैंक में घुसे, लेकिन कुछ क्षण में ही बेहोश हो गए। काफी देर तक मजूदरों के नहीं आने पर दूसरे मजदूर वहां पहुंचे तो घटना का पता चला। पुलिस और नागरिक प्रशासन के बचाव अभियान के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY