जयपुर। भिवाड़ी अलवर के एसबीआई शाखा में फर्जी चेकों के जरिए करीब 9.31 करोड़ रुपए के घोटाले में सीबीआई ने दो बैंक अफसरों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने विजयपाल महलावत और एचडीएफ सी बैंक शाखा महेन्द्रगढ़ के अनिल कुमार अग्रवाल को धरा है। सीबीआई कोर्ट क्रम-एक के न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने 24 दिसम्बर, 2016 को प्रसंज्ञान लेकर गिरफ्तारी वारन्ट से तलब किया था। अदालत ने एचडीएफ सी बैंक के ही तत्कालीन बैेंक मैनेजर मधुर गर्ग एवं सीनियर सेल्स ऑफि सर प्रवीण गुप्ता समेत चार जनों को भी दोषी मानते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। गिरफ्तार दोनों अफसरों को 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में कोर्ट 24 दिसम्बर, 2016 को नरेश कुमार को 10 साल, जगदीश सिंह को 3 साल, निक्का सिंह को 5 साल की सजा सुनाई थी।