जयपुर। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने कहा कि सड़क निर्माण सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने वाले तमाम निर्माण कार्यों में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होेंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो भी सड़कें प्रदेश में बनें वे टिकाऊ और बेहतर गुणवत्ता की हों। खासकर ग्रामीण सड़कों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखा जाए। पायलट गुरूवार को शासन सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को 100 दिन की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए पीएमजीएसवाय सहित विभिन्न योजनाओं तथा केन्द्रीय एवं राज्य सड़क निधि, नाबार्ड, एशियन डवलपमेंट बैंक, नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड आदि के सहयोग से राज्य में चल रहे सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों तथा अन्य विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने मौजूद विभागीय वरिष्ठ अभियंताओं से उनके कामकाज की जानकारी ली तथा विभागीय प्रस्तुतीकरण देखा।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव एमजी माहेश्वरी, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) अनूप कुलश्रेष्ठ, मुख्य अभियंता (स्पेशल स्कीम्स) जेएस मीणा, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाय अनिल नेपालिया, मुख्य अभियंता (क्वालिटी कंट्रोल) सुनील गुप्ता तथा मुख्य अभियंता (बिल्डिंग्स) एमएल वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।