जयपुर। करोड़ों रुपए के बहुचर्चित गेहूं घोटाले में फरार चल रही जोधपुर की डीएसओ निर्मला मीणा को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्मला मीणा की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दी है। राजस्थान हाईकोर्ट भी पूर्व में इनकी जमानत खारिज कर चुका है।
उधर, एसीबी निर्मला मीणा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हालांकि वह कई दिनों से फरार है। गौरतलब है कि भारतीय खाद्य निगम के गेहूं को गोदामों से सीधे बाजारों में बेच देने के मामले में शिकायत सामने आने पर एसीबी ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में कुछ अफसरों को गिरफ्तार किया था, लेकिन डीएसओ निर्मला मीणा फरार हो गई। उसके घर भी छापा मारा तो करोड़ों रुपए की आय मिली।