अररिया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कुछ लोगों में बहुत धन हासिल करने की जबर्दस्त भूख होती है। अररिया संसदीय क्षेत्र में आगामी 11 मार्च को उपचुनाव होना है। नीतीश ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘जो पाप करेगा उसे इसी जीवन में ही पाप की सजा भुगतनी पड़ती है।’’ राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुददीन की मौत होने के कारण चुनाव आयोग ने अररिया संसदीय सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है और भाजपा के प्रदीप सिंह इस सीट से राजग उम्मीदवार हैं। नीतीश ने एक बार फिर महागठबंधन से नाता तोडने को बिहार के हित में लिया गया फैसला बताते हुए कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार नयी ऊंचाई प्राप्त करेगा।

उन्होंने कहा कि वे अपनी सरकार के काम के आधार पर राजग प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। नीतीश ने महागठबंधन शासनकाल के दौरान वर्ष 2016 में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के निर्णय की ओर इशारा करते हुए उक्त सरकार में शामिल रहे राजद पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि शराबबंदी को लेकर हमारे साथ मानव श्रृंखला में हाथ मिलाने वाले आज इसका विरोध कर रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि विरोधी हमारे ऊपर लालू प्रसाद को जेल भेजने का आरोप लगा रहे हैं जबकि अपनी करनी से ही वह जेल गए।बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर प्रहार करते हुए सुशील ने पूछा कि आखिर 28 साल की उम्र में हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति कहां से उन्होंने जुटाई।

सुशील ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सड़क, बिजली सहित हर क्षेत्र में काम हो रहा है लेकिन राजद इस प्रदेश को लालटेन युग की ओर ले जाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि अररिया से राजद ने दिवंगत मोहम्मद तस्लीमुददीन के पुत्र सरफराज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है । सरफराज जो कि जोकिहाट से जदयू विधायक थे और हाल ही में वह जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे।

LEAVE A REPLY