-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि पूरे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण होना चाहिए और सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करें। जाटव मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित मंत्रालयिक भवन में सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश की मौजूदा सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक निर्माण मंत्री के निर्देशों पर सभी जिलों में विजिलेंस टीमें गठित की गई थीं और इन टीमों द्वारा अलग-अलग जगहों पर सड़क की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण सामग्री की जांच के लिए प्रत्येक जिले में प्रयोगशाला में स्थापित हैं। अतः नियमित रूप से निर्माणाधीन सड़कों की निर्माण सामग्री की जांच की जाए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जाटव ने बताया कि विजिलेंस टीम द्वारा जांच के आधार पर प्रेषित की गई रिपोर्ट में जिन अधिकारियों ने घटिया निर्माण को अनदेखा किया है उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने एवं एपीओ करने जैसे कार्यवाही की जा रही है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग नवीन महाजन ने प्रदेश में विभिन्न जगहों पर चल रहे आरओबी, सड़क, भवन निर्माण की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY