नई दिल्ली। शिव सेना का मानना है कि राम मंदिर मसले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भली प्रकार से सुलझा सकते हैं। क्योंकि मुस्लिम समाज के लोग भी पीएम मोदी की बात को मानते हैं। अपने मुखपत्र सामना में शिव सेना ने लिखा कि वर्तमान समय में देश के भीतर जिस प्रकार का माहौल बना रहा है, उसके अनुसार तो देश में मात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही ऐसे शख्स नजर आ रहे हैं, जो मुस्लिमों को राम मंदिर के मामले में पूरी तरह राजी कर सकते हैं। क्योंकि देशभर में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनते हैं और उनकी बात को स्वीकार करते हैं। देश की राजनीति में अब काफी परिवर्तन आ गया है। कभी भाजपा के कद्दावर नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी सरीखे नेता अब मार्गदर्शक मंडल में है। जबकि देश में मोदी का शासन है। समय की मांग भी है कि अब राम मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए। इस मुद्दे पर अब देश को सुप्रीम कोर्ट की नहीं वरन पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्देश की जरुरत है। जिस लिहाज से यूपी में भाजपा को बहुमत मिला, उससे मतदाताओं की मनोदशा यही इच्छा जताती है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।