तिरुवनंतपुरम, ( भाषा) केरल के डीजीपी ने कहा है कि राज्य उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं कक्षा की परीक्षा में मार्च को भौतिकी का प्रश्नपत्र लीक होने का पहली नजर में कोई साक्ष्य नहीं है।व्हाट्स ऐप के जरिये भौतिकी का प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बाद साइबर अपराध पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था।
केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने बताया कि राज्य अपराध शाखा की साइबर पुलिस विंग द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि पहली नजर में प्रश्न पत्र लीक होने का कोई साक्ष्य नहीं है।बेहरा ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि जांच जारी रहेगी।
केरल के शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथ ने मार्च को राज्य विधानसभा में कहा था कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है।परीक्षा के लिये त्रिसूर के जिला समन्वयक को व्हाट्स ऐप पर वैसे ही प्रश्नों का सेट मिला था, जैसा परीक्षा में आए थे।मंत्री ने कहा था कि पुलिस में इस बात का पता लगाने के लिये शिकायत दर्ज कराई गई थी कि क्या व्हाट्स ऐप संदेश परीक्षा शुरू होने से पहले या बाद में वितरित होने लगे थे।