जयपुर, 28 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राहुल गाँधी की युवा आक्रोश रैली को हास्य व नौटंकी करार देते हुए कहा कि राहुल गाँधी हमेशा कुछ ना कुछ अनूठा करते है, ‘‘चुनाव दिल्ली में और रैली जयपुर में।’’ यह प्रदेश की जनता के लिए आश्चर्य का विषय है कि राहुल गाँधी इतना राजनीतिक चातुर्य कहाँ से लाते है?
डाॅ. पूनियां ने कहा कि जयपुर का प्रसिद्ध ऐतिहासिक अल्बर्ट हाॅल जहाँ पर अक्सर कवि सम्मेलन, महामूर्ख सम्मेलन होते आये है, वहाँ पर राहुल गाँधी ने जनता का अच्छा मनोरंजन किया। कल रात से ही व्यापार मण्डलों के लोगों द्वारा फोन आ रहे थे, की थानों से पुलिस के लोग आये और कह रहे थे कि आपकी दुकानों पर काम करने वाले सारे कर्मचारी कल अल्बर्ट हाॅल जाने चाहिए।
इसी प्रकार सरकार के दबाव के चलते स्कूल एवं काॅलेजों के प्रिसिंपलों ने विद्यार्थियों को रैली में जाने का सर्कुलर जारी किया। इसका उदाहरण देते हुये डाॅ. पूनियां ने बताया कि ज्ञानदीप काॅलेज, गौनेर व अजमेर के विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर भेजा है, जिसमंे जबरन बस में बैठाकर ले जाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि न्यूनतम 100 विद्यार्थी भेजने है, उन विद्यार्थियों को भी कहा गया यदि नहीं जाओगे तो प्रेक्टिकल में गड़बड़ होगी।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि रैली में फिल्मी मनोरंजन के अच्छे गानों पर लोग नाच रहे थे, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस रैली का नाम युवा आक्रोश रैली रखा गया था, जिसमें ना तो युवा थे और ना हीं आक्रोश। ‘‘था तो केवल आक्रोश से भरा हुआ बेरोजगार युवा’’ जो केवल अपना बेरोजगारी भŸाा 3500/- रूपये मांग रहा था, जिसकी घोषणा राहुल गाँधी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान की थी।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक व एनआरसी पर युवराज के श्री मुख से कुछ नहीं कहा गया और जो कहा गया वो असत्य कहा गया। राहुल गांधी ने एक जानकारी ओर राजस्थान की जनता को दी है कि ‘‘हिन्दुस्तान और देश’’ यह हम पहले एक मानते थे, लेकिन अब पता लगा की अलग-अलग है। राहुल गांधी के भाषण में यह कहा गया कि जो युवा है, वह हिन्दुस्तान को भी बदल सकता है और देश को भी बदल सकता है। आज पता लगा की दोनों अलग-अलग है।
डाॅ. पूनियां ने नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो का हवाला देते हुये कहा कि हिन्दुस्तान में राजस्थान अपराध ग्रस्त अग्रिणी राज्य में शुमार हो गया है। राहुल जी यहां आपकी ही सरकार है और उसमें सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत अपराध महिलाओं के प्रति राजस्थान मंे हुये है। आप रेप कैपिटल की बात करते हो और दूसरे-तीसरे नम्बर पर सर्वाधिक बलात्कार की घटनायें राजस्थान में ही घटित हुई हैं।
डाॅ. पूनियां ने राहुल गांधी के द्वारा अपने भाषण में प्रस्तुत आंकड़ों पर तंज कसते हुये कहा कि जब यूपीए की सरकार थी 2004 से 2013 तक उसमें वल्र्ड की जीडीपी 4.10 प्रतिशत और देश की 6.81 प्रतिशत एवं एनडीए की सरकार मंे 2014 से 2019 तक वल्र्ड की 3.48 प्रतिशत और देश की 7.27 प्रतिशत है। उन्होंने नौकरियों के बारे में जानकारी के अभाव में उल्लेख जरूर किया, लेकिन पता होना चाहिये कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के डाटा अनुसार कुल मिलाकर नवम्बर 2019 के दौरान 14.33 लाख नई नौकरियां सृजित हुई।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 10 दिन में किसानों की कर्जा माफी करने की घोषणा की थी और कहा था कि ऐसा नहीं हुआ तो मैं मुख्यमंत्री बदल दूंगा, लेकिन अभी तक सरकार को 13 महीने होने के बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ और ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला। इसके ठीक विपरीत किसान आत्महत्या कर रहा है, पश्चिमी राजस्थान का किसान कर्ज की पीड़ा के साथ ही ओलावृष्टि, अतिवृष्टि और टिड्डी दल के हमले से त्रस्त है, लेकिन सरकार उन्हें नजर अंदाज कर केवल विफल रैलियां व अशांत मार्च करवाने में मस्त है। राहुल गांधी इस पर मौन रहे, क्या अब वो मुख्यमंत्री को बदलेंगे?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों से पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के संगठन सदस्यों पर दर्ज केसों की गतिविधियों की रिपोर्ट मांगने पर स्वागत किया और कहा कि राजस्थान में पिछले दिनों में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध के नाम पर जिस प्रकार की अराजकता व हिंसा का माहौल बनाया गया, उसको देखकर लगता है कि गृह मंत्रालय का यह निर्णय देशहित मंे है।