नई दिल्ली। मोबाइल की दुनिया में धूम मचा देने वाला नोकिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन मॉडल 3310 फिर बाजार में लौट आया है। इस बार यह फोन अपने नए वर्जन या यूं कहे नए अवतार के तौर पर ग्राहकों के सामने आया है। अपने बदले हुए कलेवर के साथ कंपनी ने इसे भारत में लॉच कर दिया। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसकी कीमत भी इसके मॉडल के अनुरुप महज 3310 रुपए ही रखी है। इस फोन की बिक्री भारत में अब महज दो दिन बाद यानी 18 मई से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस फोन को अपने सभी प्रमुख मोबाइल स्टोर्स पर अवेलेबल करा दिया है। बता दें नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसी वर्ष आयोजित मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस के दौरान इस फोन को लॉच किया था। नोकिया 3310 डयूल सिम वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें दोनों माइक्रो सिम लगेगी। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह नोकिया सीरीज 30+ है। बैटरी सहित इसका कुल वजन महज 79.6 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑपशंस में माइक्रो एएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो-वीडियो कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 है। साथ ही एक एलईडी टॉच भी मौजूद है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY