जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित अनेक भाजपा प्रत्याशियों द्वारा 17 नवम्बर को नामांकन पत्र भरे जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि सादुलशहर से गुरूवीर सिंह बराड़, पीलीबंगा से धर्मेन्द्र मोची, चूरू से राजेन्द्र राठौड़, खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, धोद से गोवर्धन वर्मा, खण्डेला से बंशीधर बाजिया, नीमकाथाना से प्रेमसिंह बाजौर, विराटनगर से डाॅ. फूलचन्द भिण्डा, शाहपुरा से राव राजेन्द्र सिंह, किशनपोल से मोहनलाल गुप्ता, आदर्श नगर से अशोक परनामी, नगर से अनिता सिंह गुर्जर, भरतपुर से विजय बंसल, नदबई से कृष्णेन्द्र कौर दीपा, बाड़ी से जसवंत गुर्जर, लालसोट से रामविलास मीणा, टोंक से अजीत सिंह मेहता, पुष्कर से सुरेश सिंह रावत, अजमेर उŸार से वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, नसीराबाद से रामस्वरूप लाम्बा, लोहावट से गजेन्द्र सिंह खींवसर, औंसिया से भैराराम सियोल, जोधपुर से अतुल भंसाली, सूरसागर से सूर्यकान्ता व्यास, लूणी से जोगाराम पटेल, पचपदरा से अमराराम चैधरी, पिण्डवाड़ा-आबू से समाराम गरासिया, गोगुन्दा से प्रतापलाल गमेती, मावली से धर्मनारायण जोशी, सलूम्बर से अमृतलाल मीणा, पोकरण से प्रतापपुरी, जहाजपुर से गोपीचन्द मीणा, संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपीणी, श्रीडूँगरगढ़ से ताराचन्द सारस्वत, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई, सीकर से रतन जलधारी, मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, हिण्डौन से मंजू खैरवाल, कठूमर से बाबूलाल मैनेजर, खण्डार से जितेन्द्र गोठवाल, श्रीगंगानगर से विनीता आहूजा, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, बीकानेर पश्चिम से गोपाल जोशी, दूदू से डाॅ. प्रेमचन्द बैरवा, बस्सी डाॅ. कन्हैया लाल मीणा, बगरू से कैलाश वर्मा, चाकसू से रामावतार बैरवा, हनुमानगढ़ से डाॅ. रामप्रताप, झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत, शिव से खुमान सिंह, चैहटन से आदूराम मेघवाल, गढ़ी से कैलाश मीणा, निम्बाहेड़ा से श्रीचन्द कृपलानी, बड़ीसादड़ी से ललित ओस्तवाल, भीम से हरिसिंह रावत, राजसमंद से किरण माहेश्वरी, बून्दी से अशोक डोगरा, डग से कालूलाल मेघवाल द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरे जायेंगे।