जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेश शर्मा ने केन्द्रीय मंत्रीमंडल में राजस्थान से एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे साबित हो गया है राजस्थान भाजपा का एक भी सांसद इस लायक नहीं समझाा गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से भाजपा के 25 लोकसभा सांसद होने 7 राज्यसभा सांसद होने के हिसाब से मंत्रीमंडल में 30 प्रतिशत की भागीदारी के हिसाब से 9 मंत्री बनने चाहिए थे लेकिन राजस्थान से मात्र 5 मंत्री हैं और विजय गोयल को भी गिन लें तो 6 ।
उनमें से भी कैबिनेट तो कोई नहीं है।। ऐसे में स्पश्ट है कि राजस्थान की भाजपा सरकार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोई अहमियत नहीं देते हैं। महेश शर्मा ने कहा कि संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं होने के बावजूद बाहर के लोगों को मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जता दिया है कि उनकी नजर में भाजपा के जीतकर आने वालों की अहमियत कुछ नहीं है।