Gujarat model

अमेठी। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद अब शेष तीन चरणों के लिए सभी दलों और नेताओं में चुनावी प्रचार संघर्ष तेज हो गया है। पांचवें चरण की विधानसभा सीटों के लिए भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है। आज गुरुवार को अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। राहुल ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दोनों संगठनों ने देश में सिर्फ नफरत की राजनीति की है। देश की आजादी में इनका कोई योगदान नहीं है। इन संगठनों ने ना तो देश को महात्मा गांधी दिया और ना ही सरदार पटेल। अमेठी में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश को बांटने और तोडऩे की राजनीति कर रहे है। जाति को जाति तो धर्म को धर्म से लड़ाना पीएम मोदी की आदत बन गई है। वे यूपी में भी यही कर रहे हैं। उन्होंने हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा गीत का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा वाला हिन्दुस्तान कभी नहीं बना सकेंगे। पहले गृहमंत्री सरदार पटेल का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी भाजपा राजनीति के लिए देश की महान विभूतियों को बांटने का काम में लगे हुए हैं। वे अमेठी और रायबरेली की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकते। जब से यूपी में एसपी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है तब पीएम मोदी का चेहरा बदल गया है। वे नफ रत फैलाने की राजनीति करने लगे हैं।

LEAVE A REPLY