जयपुर। राजधानी में एटीएम के नाम पर ठगी करने के मामले थमने की जगह बढ़ते नजर आ रहे हैं। शनिवार तड़के तक शहर के छह थानों में मोबाइल के जरिए रुपए निकालने के मामले दर्ज हुए हैं। इन मामलों में एक लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम निकाली गई है। शिप्रापथ थाना इलाके में रहने वाले यागेश कुमार के बैंक खाते से पच्चीस हजार रुपए निकाल लिए गए। बैंक खातों के बारे में जानकारी करने के लिए इस बारे में फोन आया था। उधर मुहाना इलाके में रहने वाले गंगासहाय और कैप्टन राजूलाल के बैंक खातों से भी करीब तीस हजार रुपए निकाल लिए गए। वहीं, ज्योति नगर इलाके में रहन वाले राकेश, मुरलीपुरा में रहने वाले सतीश और सांगानेर में रहने वाले प्रमोद के बैंक खातों से भी करीब पचास हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY