Home पॉलिटिकल DIPR जाति धर्म या पार्टी के आधार पर नहीं, सबको साथ लेकर सबका... पॉलिटिकलDIPRजनप्रहरी एक्सप्रेसजनप्रहरी लेटेस्टराज्यजयपुरडूंगरपुरभाजपासीएमओ राजस्थान जाति धर्म या पार्टी के आधार पर नहीं, सबको साथ लेकर सबका विकास किया- वसुन्धरा राजे 160 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet cm Vasundhara Raje, Mass communication, Dungarpur, rajasthasn जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने जाति, धर्म या पार्टी को आधार मानकर विकास कार्य नहीं करवाए, बल्कि सबको साथ लेकर सबका विकास किया। समाज के वंचित, गरीब और जरूरतमंद तबके को लाभान्वित करना ही हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य है, फिर चाहे उनका सम्बन्ध किसी भी राजनीतिक विचारधारा से क्यों न हो। राजे डूंगरपुर में डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वितों और प्रबुद्धजनों से जनसंवाद कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने डूंगरपुर जिले में अभूतपूर्व विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार साल में डूंगरपुर जिले में 8135 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत करवाए गए हैं, जबकि पिछली सरकार ने 5 वर्ष में 1800 करोड रुपए ही खर्च किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वक्त था जब लोग यहां से छोटे-छोटे कामों के लिए भी अहमदाबाद जाते थे। डूंगरपुर में सड़कों का बुरा हाल था, आज वही डूंगरपुर सड़क तंत्र घनत्व के मामले में पूरे देश में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस वर्ष 11 मेडिकल कॉलेज शुरू हुए हैं, जिनमें से सात राजस्थान में और उनमें से भी एक मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में खुला है। साफ-सफाई और सुन्दरता में डूंगरपुर का जो कायाकल्प हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है। निश्चित तौर पर पर्यटन में वृद्धि के रूप में इसका फायदा देखने को मिलेगा। -निशुल्क इलाज पर खर्च किए 2100 करोड़ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते साढ़े चार साल में प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और निशुल्क दवा योजना पर 2100 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। करीब 23 लाख लोगों ने प्रदेश में, डूंगरपुर जिले में 33 हजार और डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब दस हजार लोगों ने इस योजना में निशुल्क इलाज करवाया है। निशुल्क दवा योजना पर पिछली सरकार के समय मुश्किल से दो सौ करोड़ रूपए खर्च किए गए थे, जबकि हमारी सरकार ने इस योजना में पांच सौ करोड़ रूपए खर्च किए हैं। राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राजश्री योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लाभान्वितों को वहां उपस्थित प्रबुद्धजनों से रूबरू करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग बेटियों को बोझ न समझें और उन्हें पढ़ा लिखा कर उनका भविष्य संवारें। आज प्रदेश में लिंगानुपात सुधर कर 970 प्रति एक हजार तक पहुंच गया है। इस क्रम में राजश्री योजना गेम चेंजर साबित हुई है। इस योजना में पूरे प्रदेश में 10 लाख 50 हजार बच्चियों को 370 करोड रुपए, डूंगरपुर जिले में 21 हजार बालिकाओं को 8 करोड़ रूपए और डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 7500 बालिकाओं को ढाई करोड़ रूपए की सहायता दी जा चुकी है। राजे ने प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी, दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन, पांच किसानों को फसली ऋण माफी प्रमाण पत्र तथा पालनहार योजना एवं शुभ शक्ति योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। जनसंवाद से पहले मुख्यमंत्री आमजन से मिली और अभाव-अभियोग सुने। इस अवसर पर यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा, सांसद हर्षवर्धन सिंह, मानशंकर निनामा, विधायक देवेन्द्र कटारा, नगर परिषद सभापति के.के. गुप्ता, प्रभारी सचिव नरेशपाल गंगवार, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रबुद्धजन एवं लाभार्थी उपस्थित थे। RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR खबरों की खबर पटाखा फैक्ट्री में आग, 4 युवक जिंदा जल गए कंज्यूमर बांसवाड़ा संभाग बनने से होगा आदिवासी क्षेत्रों का समुचित विकास:अशोक गहलोत अजब गजब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भागवत कथा में होंगे शामिल कोर्ट तंत्र-मंत्र के चक्कर में बुआ ने भतीजी की तलवार से गर्दन काटी कांग्रेस स्कूल में साथ पढ़ने वाले दो लड़के ने 9th क्लास की लड़की से किया गैंगरेप DIPR मुख्यमंत्री की स्वीकृत डूंगरपुर की उप तहसील गामड़ी अहाड़ा तहसील में क्रमोन्नत जनप्रहरी एक्सप्रेस किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी से मुकरी कांग्रेस: वसुन्धरा राजे जनप्रहरी एक्सप्रेस कांग्रेस ने सरकारी भर्तियां रूकवाई सबक सिखायेंगे युवा: वसुन्धरा राजे जनप्रहरी एक्सप्रेस कांग्रेस को महिलाओं की तरक्की बर्दाश्त नहीं: वसुन्धरा राजे LEAVE A REPLY Cancel reply मोस्ट पोपुलर मेरी टीशर्ट नहीं किसान के बच्चों के कपड़े देखिए जयपुर में ऑनर किलिंग: सास-ससुर ने बेटी को किया विधवा, इंजीनियर... आरक्षण विरोधी रहे हैं नीतीश : लालू तुम मेरी देह को गोलियों से खत्म कर सकते हो, पर... Load more हॉट न्यूज़ जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉ. भागवत जयपुर में छ: दिन के प्रवास पर, संगठनात्मक कार्य... कर्मचारी संघ चुनाव आयोग तय करेगा असली शिवसेना किसकी जनप्रहरी एक्सप्रेस हार का अस्ली जिम्मेदार कौन ? बताइए आप | जरूर देखे अजमेर अजमेर बम ब्लास्ट: देवेेन्द्र गुप्ता व भावेश पटेल की सजा पर... खबरों की खबर दीपावली पर चाइनीज लाइट बैन जनप्रहरी एक्सप्रेस किसानों की शिकायतों को सीएम ने गंभीरता से लिया, कम्पनी के...