जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को इस बात का अहसास हो चुका है कि जनता ने पार्टी को सत्ता के सिंहासन से नीचे उतारकर पटकने का मन बना लिया है। यही वजह है कि कई मंत्रियों ने टिकट लेने से ही इंकार कर दिया है। भाजपा मीडिया सेंटर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। ये इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस के कुराज से ना केवल जनता बल्कि खुद पार्टी के नेता भी त्रस्त हैं। जिस तरह कांग्रेस में एक व्यक्ति पूरी पार्टी से बड़ा होकर, पूरी पार्टी को एक तरफ रखकर कार्य कर रहा है, उसकी वजह से बहुत से नेता नाराज होकर पार्टी छोड़ रहे हैं। महादेव बेटिंग एप घोटाले के जांच की आंच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में घोटालों की सूची बहुत लंबी है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि यदि राजस्थान में भी जांच हो तो जल जीवन मिशन, माइनिंग, नेक्सा ग्रीन समेत अन्य घोटालों में कई सफेदपोश का नाम सामने आएगा। धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा से जीत की हैट्रिक लगा चुके कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री शेखावत की मौजूदगी में मलिंगा ने बीजेपी ज्वाइन की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गिर्राज सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के पार्टी ज्वाइन करने से बीजेपी राजस्थान में और मजबूत होगी। मलिंगा के अलावा आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले यूथ विंग के अध्यक्ष अनुराग बराड़, मलिंगा के साथ रवि पचौरी, मुश्ताक अहमद खान, रामवरण शर्मा धौलपुर, कांग्रेस के जिला सचिव दीपसिंह कुशवाहा ने भी बीजेपी ज्वॉइन की।

LEAVE A REPLY