जयपुर। नोटबंदी पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तंज कसा है कि कह गए रामचन्द्र, ऐसा कलयुग आएगा कि मेहनतकश लाइन में खड़ा होगा और बेईमानों का कर्जा चुकाएगा। गुरुवार को जयपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सामने नोटबंदी पर यह निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का करीबी है महेश शाह। रणदीप ने सवाल उठाया कि आखिर महेश और अमित शाह के खातों की जांच क्यों नहीं कराई। अमित शाह और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे पर मनी लॉन्ड्रिंग व अवैध धन एकत्र करने का भी आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि गाजियाबाद में एक कार में सवार दो लोगों के पास से तीन करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। वहां भाजपा नेता पहुंचे और इसे पार्टी की नकदी बताया था। उन्होंने सवाल किया कि पीएम मोदी चाय के लिए डिजिटल पेमेंट की वकालत करते हैं तो फिर यूपी पार्टी कार्यालय के लिए तीन करोड़ रुपए नकद क्यों भेजे जा रहे थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बारां में हुई रैली में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा थी कि पीएम अपने यज्ञ में आम लोगों की बलि चढ़ा रहे है। सुरजेवाला ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की और नोटबंदी को लेकर पार्टी आलाकमान के निर्देशों व कार्यक्रमों के बारे में बताया।