नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर नोट बंदी को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी अकेले फैसला ले रहे हैं। वे अपने मंत्रियों से भी नहीं पूछते हैं और ना ही राय लेते हैं। लोकसभा के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जहां भी मैं गया और लोगों से मिला, वहां लोगों को कष्ट में पाया। वो कतार में खड़े हैं और बैंक के पीछे से डील हो रही है। केवल चुने हुए लोगों को कैश दिया जा रहा है। पीएम मोदी के संसद आने के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में आने की क्या जरूरत है। आजकल प्रधानमंत्री जी तो दूसरे लेवल पर हैं। आजकल कोई नया रूप अवतरित है। सुपर पीएम भी नहीं कहा जा सकता है। डिफ ाइन करने के लिए सोचना पड़ेगा, कोई नया शब्द गढना पड़ेग। नोटबंदी को लेकर उन्होंने पीएम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तीन चार लोगों को बताकर हिंदुस्तान का सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। पीएम मोदी अपने मंत्रियों से पूछते तक नहीं जो मन में आता है बस कर बैठते हैं। कानपुर ट्रेन हादसे को लेकर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम को निशाने पर लिया और कहा कि मोदी जी की पूरी सोच तीन से पांच हजार लोगों के लिए हैं। बुलेट ट्रेन पर बड़ा भाषण दिया। रेलवे सेफ्टी पर भाषण क्यों नहीं देते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज तड़के सुबह पैसे के लिए एटीएम की लाइन में खड़े लोगों से मिलने के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचे। उनके पहुंचते ही कुछ लोग नोट बंदी के समर्थन में अपनी बातें रखने लगे जबकि कुछ लोग इसके विरोध में उतर आए। झगड़ा होते देख राहुल गांधी ने दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की। जहांगीरपुरी के बाद राहुल गांधी इंद्रलोक इलाके में भी एटीएम के बाहर लोगों से मिले और उनकी परेशानी से रुबरु हुए।

LEAVE A REPLY