जयपुर। नोटबंदी के विरोध में जयपुर, बीकानेर, कोटा समेत प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जयपुर में पीसीसी चीफ सचिन पायलट और शहर अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में सिविल लाइंस फाटक के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस मुख्यालय से कार्यकर्ता रैली के रुप में सिविल लाइंस फाटक पर पहुंचे, वहां केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को पीसीसी चीफ पायलट ने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे प्रदेश में हालात खराब है, काम-धंधे चैपट हो गये हैं, फैक्ट्रीयां बंद पडी है, लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। नोटबंदी नहीं है, बल्कि नोट की अदला-बदली है। नोटबंदी के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है। पीएम मोदी एकमात्र ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के बजाय मन की बात रेडियो पर करते हैं
लेकिन ना तो संसद में जवाब देते हैं, ना विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हैं और ना ही मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का खण्डन करते हैं। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड़ा, राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल, एआईसीसी के सचिव मिर्जा इरशाद बेग, जयपुर प्रभारी जयकिश ने भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर आकर भाजपा सरकार के हर जनविरोधी फैसले का विरोध करना होगा। जयपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि इस वक्त पूरे देश में केन्द्र सरकार को रिलायंस के मालिक अनिल अम्बानी और अडानी की चिन्ता है। राजस्थान सरकार भी खान घोटाला, जलदाय विभाग घोटाला, अन्न्पूणाज़् घोटाला, एनआरएचएम घोटाला जैसे बडे घोटाले कर रही है। राजस्थान की सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। 9 जनवरी को सुबह 11.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट पर जयपुर महिला कांग्रेस की ओर से थाली बजाकर नोटबंदी के बड़े घोटाले का विरोध व्यक्त किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी-मा. भंवरलाल मेघवाल, कांग्रेस नेता महेश जोशी, डॉ. प्रहलाद रघु, विक्रमसिह षेखावत, अमीन कागजी, अर्चना शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, गिर्राज गर्ग समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
– बीकानेर में निकाला पैदल मार्च
बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रतन बिहारी पार्क से कलक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। पीसीसी के पूर्व चीफ डॉ.बी.डी.कल्ला, प्रभारी तस्वीर सिंह ने कहा कि इस नोट बन्दी से पूरे देश के हालात और वित्त व्यवस्था लचर हो चुकी है। कमीशन के नाम पर कालेधन को सफेद बनाने का काम जोरों से चल रहा है। नोट बन्दी के कारण छोटे व मध्यम उद्योग धन्धों को भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां उद्योग धन्धे चौपट हुए वहीं केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने नौकरियों पर भी ताला लगा दिया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव व बीकानेर शहर कांग्रेस प्रभारी श्रीमती रैहाना रियाज, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत आदि ने भी विचार रखे।