नयी दिल्ली : सीबीआई ने पुराने बंद हो चुके एक हजार और पांच सौ रुपये के 40 लाख रुपये मूल्य के नोटों को बदलने में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पुणे के एक मुस्लिम सहकारी बैंक के प्रशासनिक कार्यालय और 17 शाखाओं समेत 32 जगहों पर तलाशी ली।
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि पुणे, बारामती और लोनावाला (महाराष्ट्र) में तलाशी ली गयी और इसके दायरे में बैंक के सीईओ हारून सत्तार सैयद और प्राथमिकी में दर्ज अन्य कई बैंक अधिकारियों के घर भी आये। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है।