नई दिल्ली। देशवासियों को अब नई सौगात मिलने वाली है जी हां नोटबंदी के बाद चलन में आए 500 और 200 हजार के नोट के बाद सरकार 200 और 50 का भी नया नोट बाजार में उतारा था अब इसके बाद सरकार 100 रूपए का सिक्का बाजार में लाने जा रही है जिससे खुल्ले पैसे की किल्लत तो दूर होगी ही साथ बाजार में भी स्थिरता आएगी। तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की जन्मशती के अवसर पर सरकार 100 रुपये और पांच रुपये का सिक्का जारी करेगी। सौ रुपये का सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा। इसका वजन 35 ग्राम होगा। इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ के एक ओर भारत और एक ओर इंडिया लिखा होगा। सिक्के के पिछले भाग पर एमजी रामचंद्रन का फोटो होगा।
फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा। सौ रुपये का सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनेगा। इसमें चांदी 50 फीसद, तांबा 40 फीसद, निकल पांच फीसद और जस्ता पांच फीसद होगा। वहीं पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा। इसका वजन छह ग्राम होगा। इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ के एक ओर भारत और एक ओर इंडिया लिखा होगा। सिक्के के पिछले भाग पर एमजी रामचंद्रन का फोटो और इसके नीचे 1917-2017 लिखा होगा। यह तांबा (75 फीसद), जस्ता (20 फीसद) और निकल (पांच फीसद) से बना होगा। अभी तारीख तय नहीं है कि कौनसी तारीख को यह सिक्का बाजार में आएगा मगर उम्मीद है कि जल्द ही यह सिक्का जारी होगा।