नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल में गिरफ्तार कर लिया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। 10 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत को लेकर सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी को लेकर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए केंद्र की मोदी सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है। इस गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ़्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज  ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है  मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नए फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए तीन पेज का एक लेटर शेयर किया है, जिसको बताया है कि मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा है। बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।

LEAVE A REPLY