Now Google's payment app will be faster than digital payment, Arun Jaitley did the launch

नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के बाद से सरकार लगातार डिजिटल पेमेंट करने पर जोर दे रही है तथा इसे बढ़ावा देने के लिए कई तरह से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने खुद का भी एक एप बाजार में उतारा है जिसका नाम भीम है इसके अलावा कई और बड़ी कंपनियां भी इसी फिराक में है कि वह भी कोई ऐसा ऐप बनाएं। इसी कड़ी में अब गुगल का भी नाम जुड़ गया है जिसने अपना पेमेंट एप तेज लांच किया है । जी हां! वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सर्च इंजन गूगल के पेमेंट सर्विस ऐप तेज को लॉन्च कर दिया है। यह यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल मूवी टिकट खरीदने, बिल पेमेंट करने और अन्य आॅनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसका नाम ‘तेज’ इसलिए रखा गया क्योंकि यह काफी तेजी से काम करती है।

गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनी फेसबुक और अमेजन भी भारत में डिजिटल पेमेंट बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। गूगल तेज को एंड्रॉइड और आईओएस के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को यूपीआई से जोड़ने के लिए गूगल ने नेशनल पेमेंट कापोर्रेशन आॅफ इंडिया के साथ करार किया है। गूगल अभी तक अपनी पेमेंट सर्विस ऐप को अमेरिका में चलाता है। ? कंपनी का कहना है कि इसका नाम ‘तेज’ इसलिए रखा गया क्योंकि यह काफी तेजी से काम करती है। यह ऐप अंग्रेजी के अलावा हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मराठी और तमिल जैसी स्थानीय भाषाओं को भी सपोर्ट करती है। इसका इंटरफेस काफी साधारण है। गूगल के मुताबिक तेज के जरिए किए गए टांजैक्शन तेज शिल्ड से सुरक्षित होंगे। यह शील्ड 24 घंटे काम करेगा ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके। गूगल के इस पेमेंट ऐप से देश में पहले से चल रहे कई वॉलेट को कड़ी टक्कर मिल सकती है। जिन कंपनियों ने अपना मोबाइल वॉलेट ऐप पहले से मार्केट में लॉन्च कर रखा है उनमें हाईक मैसेंजर, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज, आॅक्सीजन, साइटरस पे, फोन पे, पेयू, इट्जकैश, जियो मनी और ओला मनी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY