जयपुर। अमरीका और ईरान के बीच तनाव बढऩे लगा है। ईरानी कुद्रस कमांडर कासिम सुलेमानी की अमरीका द्वारा ड्रोन से हत्या करने से गुस्साए ईरान ने आज खाड़ी देशों में अमरीकी एयरबेस पर हमला बोल दिया है। ईरानी सेना ने अमरीकी एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।
हालांकि इससे कितना नुकसान हुआ, यह पता नहीं चला है, लेकिन ईरान की इस प्रतिक्रिया से अमरीका जवाबी कार्यवाही कर सकता है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढऩे का अंदेशा है। उधर, ईरानी हमले के बात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आपात बैठक करके अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा की। ईरान के पास अल असद और इरबिल में अमरीकी एयरबेस पर एक दर्जन से अधिक मिसाइलें दागी गई है। पेंटागन नुकसान का आंकलन कर रहा है। इस हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। कई देशों ने दोनों देशों को संयम और शांति की अपील की है।