नई दिल्ली । व्हाट्सएप आज के इस युग में लोगों की जरुरत बन चुका है जब तक व्हाट्सएप पर अपना स्टेट्स चैक न कर लें तब तक दिन अधूरा सा लगता है। अब इसमें एक नई सहुलियत यूजर्स को जल्द ही मिलने वाली जिसे वे अपने पैसे भी व्हाट्सएप के जरिए भेज सकेंगे। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (पीआई) के जरिए इंस्टेंट मनी ट्रांसफर फीचर जारी कर सकता है। यह फीचर व्हाट्सएप के नए बीटा अपडेट में देखा गया है। व्हाट्सएप (पीआई) सिस्टम के जरिए बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर की सर्विस मुहैया कराएगा। व्हाट्सएप के नए वर्जन 2.17.295 के तहत इस सर्विस का जिक्र किया गया है। एंड्रायड के लिए आधिकारिक व्हाट्सएप पेमेंट सेक्शन अभी तैयार किया जा रहा है। ब्लॉग में यह भी बताया कि इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप पेमेंट और बैंक की नियम व शर्तें स्वीकार करनी होंगी।

पीआई मोबाइल प्लेटफार्म के जरिए दो बैंकों के बीच इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च किया था। 200 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ व्हाट्सएप पीआई सर्विस को एप में जोडऩे जा रही हैं। इससे यूजर्स का अनुभव पहले से ज्यादा बढ़ जाएगा। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो व्हाट्सएप एनपीसीआई और पीआई के जरिए भुगतान लेने वाले बैंक्स के साथ बातचीत कर रही है। आपको बता दें कि वीचैट और हाइक मैसेंजर जैसे मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफॉम्र्स पहले से ही पीआई आधारित पेमेंट सर्विस मुहैया करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY