जयपुर। उत्तरप्रदेश की तर्ज पर अब जयपुर में भी लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ और परेशान करने वाले युवकों की खैर ली जाएगी। जयपुर पुलिस भी यूपी की तरह एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन कर लिया है। इसके लिए एक टीम भी बना ली है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इस टीम में 52 महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया है। राजस्थान में यह पहला दस्ता होगा, जो एंटी रोमियो के खिलाफ कार्य करेगा। दस्ते में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इन्हें रोमियो से निपटने के लिए हर तरह का प्रशिक्षण दिया है, साथ ही गश्त के लिए स्कूटी व वायरलैस भी दिया जाएगा। एंटी रोमिया स्क्वॉड टीम थानों के सम्पर्क में रहेंगी, ताकि मुसीबत में उन्हें तत्काल जाप्ता मिल सके। यह दस्ता स्कूल, कॉलेज, मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल और प्रमुख बाजारों में तैनात रहेगा, जो बदमाशी करने वाले लोगों पर नजर रखेगा। जल्द ही एंटी रोमियो दस्ता जयपुर में दिखाई देगा।

LEAVE A REPLY