नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जिस तरह से एटीएम और बैंकों में कतारे लग गई थी। उसे देखते हुए सरकार ने 500 और 2000 के नए नोट बाजार में उतारे थे। जिससे बाजार में पैसे की किल्लत में थोड़ी कमी आई। लेकिन लोगों की परेशानी थी की 2000 के नोट आने के कारण खुल्ले की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा था। सरकार ने इस और कदम उठाते हुए कुछ ही दिन पूर्व 200 रूपए का नोट बाजार मे उतारा है जिससे खुल्ले की समस्या से निजात मिल सकेगी। और बाजार स्थिर हो पायेगा। अब सुनने में आ रहा है कि सरकार 1000 रुपए का भी नया नोट बाजार में जल्द ला सकती है।
सरकार जल्द ही एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 1000 रुपये के नए नोटों की छपाई शुरू करा सकती है। बीते वर्ष आठ नवंबर को देशभर में नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था। यह जानकारी एक अखबार में प्रकाशित खबर मे सामने आई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि 1000 रुपये के नए नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है और यह बाजार में दिसंबर के अंत तक दस्तक दे सकते हैं। सूत्र ने यह भी बताया कि मैसूर (कर्नाटक) और सालबानी (पश्चिम बंगाल) प्रिंटिंग प्रेस को नए नोटों की छपाई के लिए तैयार किया जा रहा है। नाम न बताने की शर्त पर एक बैंक अधिकारी ने बताया है कि 1000 रुपये के नए नोट लाने के पीछे का उदेश्य मौजूदा समय में 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोटों के बीच के गैप को कम करना है। साथ ही अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि दो हजार रुपये के नोट वैध रहेंगे।
एटीएम 200 का नोट निकलने में लगेगा वक्त
200 रुपए का नया नोट चरणबद्ध तरीके से एटीएम मशीनों में उपलब्ध करवाया जाएगा, क्योंकि इससे पहले मशीनों को रीसैट किया जाएगा ताकि उसके कैसेट में 200 रुपए के नोट को व्यवस्थित किया जा सके। 200 रुपए का नया नोट लाने के पीछे का गणित समझाते हुए आरबीआई ने कहा कि नया नोट बाजार में आने से बड़े मूल्यवर्ग के बदले फुटकर लेन-देन में आसानी हो जाएगी।