नई दिल्ली। आप पार्टी प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साले पर लगे भ्रष्टाचार के कथित आरोपों की जांच अब पुलिस ने शुरू कर दी है। कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े केजरीवाल के साले सुरेन्द्र बंसल पर आरोप है कि उसने पीडब्ल्यूडी में फर्जी बिल लगाकर फायदा उठाया। एक एनजीओ से मिली शिकायत के बाद केजरीवाल के साले सुरेंद्र बंसल के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेन्सिव विंग को शुरूआती जांच सौंपी गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एनजीओ ने दिल्ली के एक कोर्ट में अर्जी लगाई है। एनजीओ रोडस एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (रेक्को) के अनुसार नगर निगम से बंसल को नाला बनाने का ठेका मिला। जिसके भुगतान के लिए उन्होंने फर्जी कंपनियों के जरिए बिल बनाकर दिए। इस मामले में सीएम केजरीवाल ने अपना प्रभाव दिखाकर उसकी मदद की और बंसल के सभी बिल पास हो गए।
एनजीओ के वकील ने कहा कि दस्तावेजों से पता चलता है कि नाला बनाने के लिए कोई मटेरियल खरीदा ही नहीं गया। सभी बिल फर्जी पेश किए गए। जिससे सरकार को 10 करोड़ के राजस्व की चपत लगी।

LEAVE A REPLY