Patanjali Biscuit
जयपुर। योग गुरु बाबा रामदेव महाराज की पतंजलि के बिस्किट की जांच होगी। इन बिस्किट में आटा है या दूसरी कोई सामग्री। इसे बनाने में पतंजलि का दावा है कि इसमें सौ फीसदी आटा का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लेशमात्र भी मैदा नहीं है। इस तरह के विज्ञापन बाबा रामदेव व उनकी पतंजलि संस्थान की ओर से मीडिया में खूब दिए गए।
इन विज्ञापन की वास्तविकता जानने के लिए राजस्थान के एडवोकेट एस.के.सिंह ने पतंजलि बिस्किट की जांच करवाई। जांच में सौ फीसदी आटा होने की बात सही नहीं निकली। इस पर एडवोकेट सिंह ने जालूपुरा थाने में जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच चल रही है कि पतंजलि ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाकर इस जांच पर रोक लगाने को कहा है।
याचिका में कहा कि हमारी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए यह सब किया जा रहा है। आटे से ही बिस्किट बन रहे हैं। इसमें दूसरी सामग्री का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया है। हाईकोर्ट ने एडवोकेट एस.के.सिंह, पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

LEAVE A REPLY