भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लोकसभा क्षेत्र में 29 स्थानों पर मोबाइल टावर स्वीकृत हुए है। इस कार्य के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मोदी सरकार की डिजिटल क्रांति के संकल्प के साथ काम देश के कोने-कोने में मोबाइल नेटवर्क सुविधा पहुंच रही है, जिससे ग्रामीण जनता को दैनिक जीवन में बैंकिंग, लेन-देन, अध्यन सहित विभिन्न कार्यों के लिए माबाईल और इंटरनेट की सुविधा मिल रही है, डिजिटल क्रांति से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। ग्रामीणों की इन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आमेर विधानसभा क्षेत्र में चक मनोहरपुर, खरड़, कीरतपुरा, पुठ का बास, नाकावाला, सिरोही, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दंताला गुजरान, गोपालगढ़, कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में प्रतप नगर, रायगढ़, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में सुंदराला, आदर्शनगर, जटाला राजपूत, केमरिया, रेला, संतोषसिंहपुरा, भोजेरा, गणेश नगर, बिहाजर, चेचावाला, करत, कुहाड़ा, मठ कुंडल, कुम्भावास, बड़ोदिया, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में देवपुरा, दोइपुरा और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में शिवलालपुरा, लाडपुरा गांवों में मोबाइल टावर स्वीकृत करवाऐं है।
लोकसभा क्षेत्र में 29 गांवों में मोबाइल टावर स्वीकृत होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीण जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का आभार व्यक्त किया है। गौरलतब है कि कर्नल राज्यवर्धन प्रारम्भ से ही लोकसभा क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क समस्या के समाधान हेतु प्रयासरत रहें है पूर्व में भी उनके प्रयासो से मोबाइल टावर लगाए गए है।

LEAVE A REPLY