Humanity is shy
docter rape

मुम्बई। विदेशी पर्यटकों खासकर विदेशी युवतियों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही है। जयपुर में राजपूताना होटल में मैक्सिन युवतियों से छेड़छाड़ में जीएम अभी गिरफ्तार हुआ था। अब मुम्बई में घूमने आई एक विदेशी युवती से रेप हो गया। रेप भी उसके गाइड ने किया। दूतावास में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। विदेशी युवती इटली की है। उसके साथ कैब में ही गाइड ने रेप किया।

घटना चौदह जून की बताई जाती है। वह मुम्बई घूमने आई थी। इस दौरान गाइड से उसकी मुलाकात हुई। उसने नाम नहीं बताया है और खुद को गाइड बताते हुए मुम्बई घूमाने की कही। वे कैब में सवार होकर मुम्बई घूमे। शाम को गाइड ने फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का बंगला दिखाने और फिर होटल छोड़ने की बात कही। इस दौरान उसने एक दुकान से शराब की बोतल लाया और कैब में पीने लगा और शराब के नशे में गाइड ने युवती से ज्यादती कर डाली। इस बारे में पीडिता ने पहले इटली दूतावास को शिकायत की, जहां से उसे स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट देने को कहा है।

LEAVE A REPLY