Now you can also enjoy free Wi-Fi access in auto, Ola starts

नयी दिल्ली। एप के जरिये कैब एवं ऑटो सेवाएं देने वाली कंपनी ओला ने अब ऑटो में भी नि:शुल्क वाई-फाई सेवा देने की शुरुआत की है। ओला के मोबाइल एप से ऑटो उपभोक्ता अब यात्रा के दौरान इसका लाभ उठा सकेंगे।

कंपनी ने आज बताया कि उसने ओला ऑटो के लिए ‘ऑटो कनेक्ट वाईफाई’ फीचर की शुरुआत प्रमुख शहरों में कर दी है। उसने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में इसे 73 शहरों में उपलब्ध करा देगी। अभी यह सुविधा चारों महानगरों के अलावा पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर और हैदराबाद में उपलब्ध है।

कंपनी के वरिष्ठ निदेशक एवं ऑटो श्रेणी प्रमुख सिद्दार्थ अग्रवाल ने कहा, ‘‘ऑटो कनेक्ट वाईफाई के साथ हम ऑटो के यात्रियों को नया अनुभव दे रहे हैं।’’ कंपनी ने इसके लिए किये गये निवेश तथा इस सुविधा से लैस ऑटो की संख्या का खुलासा नहीं किया है।

LEAVE A REPLY