नयी दिल्ली : एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पवन कुमार श्रीवास्तव ने आज कथित रूप से अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना गोरखनाथ क्षेत्र की है, जहां श्रीवास्तव रहते थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि श्रीवास्तव ने खुदकुशी की है। इस सिलसिले में जांच चल रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
श्रीवास्तव की पुत्रवधू एकता श्रीवास्तव ने कहा कि उनके ससुर 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे। वह दिल्ली में हर साल सीबीआई अदालत के समक्ष पेश होने जाते थे और अवसाद में चल रहे थे।एकता ने कहा कि उन्हें इस महीने 15 तारीख को अदालत के समक्ष पेश होना था और इसे लेकर वह परेशान थे। श्रीवास्तव कुशीनगर और सीतापुर के मुख्य चिकित्साधिकारी रह चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवा में निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।