जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एनआरएचएम घोटाले में स्वास्थ्य विभाग के पांच आला अफसरों को अरेस्ट किया है। इस मामले में आईएएस नीरज के.पवन भी अरेस्ट हो चुके हैं। अब नए मामले में एसीबी ने फिर से नीरज के.पवन को बुलाया है। गिरफ्तार पांचों अफसरों के साथ उनकी भी पूछताछ की जाएगी। ऐसी संभावना है कि एसीबी उन्हें भी अरेस्ट कर सकती है।
एसीबी ने गुरुवार सुबह जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक बी.आर.मीणा, सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र शर्मा,डबल एओ बुद्धिप्रकाश और दलाल सुनील दीक्षित व एक अन्य को एनआरएचएम घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद इन्हें अरेस्ट कर लिया है। एसीबी ने कोर्ट में पेश करके इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है। नीरज के पवन को भी बुलाया है। ऐसे में पवन की मुश्किलें बढ़ सकती है।