जयपुर। एनएसयूआई राजस्थान के अध्यक्ष पद पर आज शनिवार को जयपुर में मतदान होना था और आज ही सुबह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हुसैन सुल्तानिया पर जानलेवा हमला हो गया। हमलावरों ने हुसैन की कार के शीशे सरियों से तोड़ डाले। फिर चाकू से हुसैन पर वार करके बाइक पर फरार हो गए। हुसैन के साथियों ने उसे घायल अवस्था में एसएमएस अस्पताल में पहुंचाया। बड़ी संख्या में समर्थक एसएमएस पहुंचे। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हमलावरों की धरपकड़ में लगी है। हुसैन की हालात खतरे से बाहर बताई जाती है। शनिवार तड़के हुसैन अपने साथियों के साथ कार से झोटवाड़ा रोड पर पानीपेच से गुजर रहे थे। तभी फोन आने पर कार रोक बाहर आया और फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान दो बाइक पर कुछ जने आए और आते ही कार के शीशे तोड़ दिए। फिर एक जने ने चाकू से हुसैन पर हमला कर दिया। दो-तीन वार चाकू के मारकर हमलावर बाइक से फरार हो गए। हुसैन ने चार जनों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है।

LEAVE A REPLY